केसव रेड्डी

प्रश्न- हाल ही में प्रसिद्ध उपन्यासकार केसव रेड्डी का निधन हो गया, निम्न में से कौन-सा उपन्यास केसव रेड्डी (Kesava Reddy) द्वारा नहीं लिखा गया है?
(a) चिवारी गुडिसे (b) सिटी ब्यूटीफुल
(c) मुनीयम्मा (d) टू-स्टेट्स
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2015 को 68 वर्षीय प्रसिद्ध तेलुगु उपन्यासकार केसव रेड्डी (Kesava Ready) का निधन तेलंगाना के निजामाबाद जिले में हो गया।
  • इन्होंने अपने लेखन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सामाजिक समस्याओं जैसे, गरीबी, अंधविश्वास इत्यादि पर प्रकाश डाला है।
  • केसव रेड्डी का जन्म 10 मार्च, 1946 को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में थालापुला पाल्ली (Thalapula Palli) गांव में हुआ था।
  • वे पेशे से डॉक्टर थे तथा इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री जिपमेर (JIPMER), पांडिचेरी से प्राप्त की थी।
  • लेखन श्रेणी के अंतर्गत इन्होंने 8 उपन्यास तथा लघु एवं दीर्घ कहानियां लिखीं, उनके उपन्यासों में से कुछ का अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
  • उनके कुछ प्रमुख उपन्यास हैं:-मुगावनी पिल्लाना ग्रोवी (1996), चिवारी गुडिसे (1996), इनक्रेडिबल गॉडेस ऑर क्षुद्र देवथा (1979), अथादु अदाविनी जयिनचादु (1980), इत्यादि।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://en.wikipedia.org/wiki/Kesava_Reddy
http://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/kesava-reddy-is-no-more/article6890756.ece