विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2015

प्रश्न- 12 जनवरी, 2015 को जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2015 में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?
(a) 140वें (b) 136वें
(c) 141वें (d) 143वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2015 को फ्रांस स्थित ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ (Reporters Without Borders) द्वारा वार्षिक ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2015 (World Press Freedom Index, 2015) जारी किया गया।
  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2015 में कुल 180 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में कुल 180 देशों में फिनलैंड (7.52स्कोर) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में नार्वे (7.75 स्कोर) दूसरे, डेनमार्क (8.24 स्कोर) तीसरे, नीदरलैंड्स (9.22 स्कोर) चौथे तथा स्वीडन (9.47 स्कोर) पांचवे स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-इरीट्रिया (180वां), उत्तर कोरिया (179वां), तुर्कमेनिस्तान (178वां), सीरिया (177वां) तथा चीन (176वां)।
  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2015 में भारत (40.49 स्कोर) 136वें स्थान पर है। जबकि गत वर्ष यह 140 वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में इस सूचकांक में भूटान का 104वां, नेपाल का 105वां, मालदीव का 112वां, श्रीलंका का 165वां, तथा पाकिस्तान का 159वां स्थान है।
  • इस सूचकांक में विकसित देशों की सूची में ब्रिटेन का 34वां, संयुक्त राज्य अमेरिका का 49वां, फ्रांस का 38वां, जापान का 61वां तथा रूस का 152वां स्थान है।
  • उल्लेखनीय है कि रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स फ्रांस स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है जो प्रेस की स्वतंत्रता और सूचना की स्वतंत्रता की वकालत करता है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2002 से प्रतिवर्ष इस संगठन द्वारा ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक’ जारी किया जाता रहा है।
    इस रिपोर्ट के सात प्रमुख विषय निम्न थे-
    1. Blasphemy: Political Use of Religious Censorship.
    2.Covering Demonstrations Becoming Increasingly Hazardous.
    3.Europion Model’s Erosion.
    4.’National Security’-Spurious Grounds.
    5. News Control-Powerful Weapon of war.
    6. Non-state Groups: Tyrants of Information.
    7. Regimes Seeking ever more Information Control.

संबंधित लिंक भी देखे…
http://index.rsf.org/#!/
http://en.rsf.org