अंकटाड (UNCTAD) की ‘वैश्विक निवेश प्रवृत्ति की निगरानी’ रिपोर्ट

प्रश्न- हाल ही अंकटाड (UNCTAD) द्वारा प्रकाशित वैश्विक निवेश प्रवृत्ति की निगरानी (Global Investment Trend Monitor) रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार करें-
(i) रिपोर्ट में पिछले वर्ष की तुलना में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 8% की वृद्धि दर्शायी गयी है।
(ii) विकसित देशों के बहिर्प्रवाह (Out Flows) में पिछले वर्ष की तुलना में 14% की वृद्धि हुई है।
(iii) वर्ष 2014 में 3% की वृद्धि के साथ चीन विश्व का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्तकर्ता देश बन गया।
(iv) रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्तकर्ता देश के रूप में दूसरे स्थान पर है।
उपर्युक्त विकल्पों में से कौन-कौन से कथन सत्य हैं?
(a) i, ii (b) ii, iv
(c) i, iv (d) केवल iii
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2015 को अंकटाड (UNCTAD-United Nations Conference on Trade and Development) द्वारा वैश्विक निवेश प्रवृत्ति की निगरानी (Global Investment Trend Moniter) रिपोर्ट जारी की गयी।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह (Inflows) 1.26 ट्रिलियन डॉलर रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 8% कम है।
  • विकसित देशों का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रवाह (Flows) 511 बिलियन डालर रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 14% कम है। इसमें सर्वाधिक दुष्प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।
  • यूरोपीय यूनियन के FDI के प्रवाह (Flows) में पिछले वर्ष की तुलना में 13% की वृद्धि हुई तथा यह कुल 267 बिलियन डालर रहा।
  • विकासशील देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में वर्ष 2013 की तुलना में 4% वृद्धि हुई है और यह 700 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।
  • विकासशील देशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की संपूर्ण विश्व के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 56% की हिस्सेदारी है।
  • विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के FDI के प्रवाह में क्षेत्रीय स्तर पर एशिया के प्रवाह में वृद्धि हुई है, अफ्रीकी क्षेत्र का स्थिर, जबकि लैटिन अमेरिकी क्षेत्र के प्रवाह में गिरावट दर्ज की गयी है।
  • वर्ष 2014 में चीन 3% की वृद्धि के साथ विश्व का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्तकर्ता बन गया है।
  • वैश्विक निवेश रिपोर्ट-2014 के अनुसार 5 सबसे बड़ी निवेश प्राप्तकर्ता अर्थव्यवस्थाएं क्रमशः-
    1. चीन (128 बिलियन डॉलर)
    2. हांगकांग (111 बिलियन डॉलर)
    3. अमेरिका (86 बिलियन डॉलर)
    4. सिंगापुर (81 बिलियन डॉलर)
    5. ब्राजील (62 बिलियन डॉलर)
  • सीमा पार विलय और अधिग्रहण (Cross Border Mergers and Acquisitions-M & As) के सौदों में 2011 के पश्चात सर्वाधिक वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के 222 अधिग्रहण के सौदे हुए हैं।
  • घोषित ग्रीन फील्ड निवेश परियोजनाओं के लिए 2014 में 3% की वृद्धि हुई है।
  • वर्ष 2014 में विकासशील एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के अन्तर्प्रवाह में 15% की वृद्धि हुई जो 492 बिलियन डॉलर तक पहुंच गयी।
  • भारत में पिछले वर्ष की तुलना में 26% की वृद्धि के साथ 35 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अंतर्प्रवाह रहा।
  • वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष निवेश की संभावनाओं के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण प्रदर्शित किया गया है।
  • रिर्पोट में मुद्रा, जिंस बाजार और भू-राजनीतिक जोखिमों के चलते वर्ष 2015 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में अनिश्चितता आने की संभावना व्यक्त की गयी है।
  • उल्लेखनीय है कि अंकटाड (UNCTAD) की स्थापना 1964 में संयुक्त राष्ट्र संघ की सामान्य सभा (United Nations General Assembly) के लिए एक स्थायी अंग के रूप में हुई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा में है।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://unctad.org/en/PublicationsLibrary/webdiaeia2015d1_en.pdf