केरल सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की घोषणा

प्रश्न-हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने राज्य में बाढ़ प्रभावित परिवारों को घरों के पुनर्निर्माण हेतु कितनी राशि तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की घोषणा की?
(a) 1.00 लाख रुपये
(b) 1.50 लाख रुपये
(c) 2.00 लाख रुपये
(d) 2.50 लाख रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने राज्य में बाढ़ प्रभावित परिवारों को घरों का पुनर्निर्माण करने हेतु ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने की घोषणा की।
  • सरकार परिवार की महिला मुखिया को बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण हेतु 1 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराएगी।
  • इस ऋण पर पूरा ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • वर्तमान में 2774 राहत शिविरों में 2.79 लाख परिवारों के 10.41 लाख लोग रह रहे हैं।
  • स्वच्छता के बाद घर वापस आए लोगों को सरकार 5 किग्रा. चावल का एक विशेष ओणम किट वितरित करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/news/national/kerala/govt-to-provide-interest-free-loans-to-flood-victims/article24762474.ece
https://www.sarkaridunia.in/1-lakh-interest-free-loans-for-flood-victim-women-in-kerala/