मुफ्त साइकिल योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए (वर्ष 2018-19) कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को मुफ्त में साइकिल प्रदान करने हेतु मुफ्त साइकिल योजना शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इदप्पादी के. पलानीस्वामी ने इस वर्ष के लिए (अकादमिक वर्ष 2018-19) मुफ्त साइकिल योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 11 व 12 के छात्रों को मुफ्त में साइकिल प्रदान की जाएगी।
  • कुल 11,78, 790 छात्रों को साइकिल वितरित की जाएगी।
  • इन साइकिलों का मूल्य 437 करोड़ रुपये होगा।
  • अकादमिक वर्ष 2018-19 के दौरान राज्य सरकार कक्षा 11 और 12 के 5.06 लाख लड़कों तथा 6.49 लाख लड़कियों को साइकिल प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा तकनीकी संस्थानों के 18,506 लड़कों और 4,394 लड़कियों को भी साइकिल प्रदत्त की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chennai/tn-chief-minister-launches-free-bicycle-scheme-for-2018-19-academic-year/articleshow/65515503.cms
https://www.governmentschemesindia.in/tamil-nadu-free-bicycle-scheme-2018-19/
http://pradhanmantrivikasyojana.in/free-bicycle-scheme-2018-19-tamilnadu/