केरल के फलों और सब्जियों पर लगा निर्यात प्रतिबंध समाप्त

Saudi Arabia lifts export ban on fruits and vegetable from Kerala

प्रश्न-मई, 2019 में किस देश ने निपाह वायरस के कारण केरल से फलों और सब्जियों के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त कर दिया?
(a) बहरीन
(b) सऊदी अरब
(c) कुवैत
(d) यूएई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मई के दूसरे सप्ताह में सऊदी अरब ने देश में केरल से फलों और सब्जियों पर लगे आयात प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है।
  • केरल में फैले निपाह वायरस के कारण जून, 2018 में इस राज्य से निर्यात किए जाने वालों फलों और सब्जियों के आयात पर सऊदी अरब ने प्रतिबंध लगा दिया था।
  • प्रतिबंध हटने के बाद से तीन हवाई अड्डों रियाद, जेद्दा और दम्मम पर फलों और सब्जियों का निर्यात शुरू कर दिया गया है।
  • अन्य खाड़ी देशों यूएई, कुवैत और बहरीन ने जुलाई में राज्य को निपाह वायरस मुक्त घोषित किए जाने के बाद आयात पर लगे प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया।
  • केरल प्रतिदिन लगभग 150 टन फल और सब्जियों का निर्यात विभिन्न खाड़ी देशों को करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://krishijagran.com/agriculture-world/good-news-saudi-arabia-finally-lifts-import-ban-on-fruits-vegetables-from-kerala/
http://www.fnbnews.com/Fruits-Vegetable/kerala-fruits-and-veggie-exporters-seekgovt-help-in-lifting-saudi-ban-45688
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/saudi-arabia-lifts-export-ban-on-fruits-and-vegetable-from-kerala/article27271984.ece