स्कॉट मॉरिसन

प्रश्न-मई, 2019 में स्कॉट मॉरिसन ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) आयरलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैंड
(d) डेनमार्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2019 को स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • वह ऑस्ट्रेलिया के 30वें प्रधानमंत्री बने हैं।
  • उनके साथ ही उप-प्रधानमंत्री माइकल मैक कॉर्मेक और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित समारोह में महारानी एलिजाबेथ के आधिकारिक प्रतिनिधि गवर्नर-जनरल सर पीटर कॉसग्रोव ने सभी को शपथ दिलाई।
  • मॉरिसन के मंत्रिमंडल में रिकॉर्ड 7 महिलाओं को शामिल किया गया है।
  • ऑस्ट्रेलिया की संघीय कैबिनेट में आदिवासी केन व्याट (Ken Wyatt) को मंत्री बनाया गया है।
  • वह ऑस्ट्रेलिया के संघीय कैबिनेट में शामिल पहले आदिवासी हैं।
  • उन्हें स्वदेशी मामलों का मंत्री बनाया गया है।
  • इस समारोह में केन व्याट ने कंगारु की खाल की पारंपरिक पोशाक जिसे ‘बुका’ कहा जाता है पहनी थी।
  • अगस्त, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री (तत्कालीन) स्कॉट मॉरिसन को मैलकम टर्नवुल के स्थान पर प्रधानमंत्री चुना गया था।
  • मॉरिसन लिबरल पार्टी के नेता हैं।
  • ज्ञातव्य है कि ब्रिजेट मैकेंजी को मॉरिसन मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री बनाया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला कृषि मंत्री हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/scott-morrison-sworn-in-as-australias-prime-minister/article27282302.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/scott-morrison-sworn-in-as-australias-prime-minister/articleshow/69555550.cms
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/morrison-sworn-in-as-australia-s-prime-minister-119052900138_1.html
https://www.firstpost.com/world/scott-morrison-sworn-in-as-prime-minister-of-australia-new-cabinet-which-includes-a-record-seven-women-also-takes-oath-of-office-6718011.html