केबीएल सुरक्षा अभियान

Karnataka Bank launches KBL Suraksha Campaign

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा केबीएल सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया?
(a) आंध्रा बैंक
(b) कर्नाटक बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2017 को निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक द्वारा केबीएल सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया।
  • इस अभियान की अवधि 1 माह तक होगी।
  • केबीएल सुरक्षा एक सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना है जिसे इस बैंक ने अपने बचत खाता धारकों के लिए विस्तार किया है।
  • यह योजना यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से शुरू की गयी है।
  • इस योजना के तहत 18-70 वर्ष आयु वर्ग के सभी बचत बैंक खाताधारक नाममात्र के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए 10 लाख रुपये तक के लिए 100 रुपये और 5 लाख रुपये तक के लिए 50 रुपये वार्षिक प्रीमियम देना होगा।
  • इस पॉलिसी का 75 वर्ष की आयु तक नवीनीकरण किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
https://www.karnatakabank.com/ktk/archive/news/2017/01/03/kblsuraksha.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/mangaluru/-karnataka-bank-launches-kbl-suraksha-campaign/articleshow/56340493.cms
http://www.thehindubusinessline.com/companies/announcements/others/karnataka-bank-launches-kbl-suraksha-campaign-group-personal-accident-insurance-scheme-for-sb-account-holders/article9457204.ece