केपटाउन नाइटराइडर्स

SRK Acquires Cape Town Knight Riders Franchise In T20 Global League

प्रश्न-क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई टी-20 ग्लोबल लीग की फ्रेंचाइजी केपटाउन नाइराइर्ड्स के भारतीय सहमालिक कौन हैं?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) जूही चावला
(c) राहुल द्रविड़
(d) शाहरूख खान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • IPL टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक शाहरूख खान एवं दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) की नई टी-20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदी है।
  • नई फ्रेंचाइजी टीम का नाम केपटाउन नाइटराइडर्स होगा।
  • दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी इस टीम के मार्की खिलाड़ी होंगे।
  • इसके अतिरिक्त दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक (Owners) GMR ग्रुप ने जोहांसबर्ग आधारित एक टीम खरीदी है।
  • इस टीम के मार्की प्लेयर पेसर कसिगो रबाडा (द. अफ्रीका) होंगे।
  • 8 टीमों का यह टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर, 2017 में आयोजित किया जाएगा।
  • सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेंजेंई ओर सीईओ हारून लोगार्ट ने 19 जून, 2017 को लंदन में उक्त घोषणा की।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/cricket/shah-rukh-khan-gmr-among-franchise-owners-in-csa-s-t20-global-league/story-ND4aDYkV9regpBdXNxKzDI.html
http://www.theweek.in/news/sports/global-league-srk-acquires-cape-town-franchise.html
http://www.dnaindia.com/sports/report-shah-rukh-acquires-cape-town-franchisee-in-t20-global-league-2477470
http://www.koimoi.com/bollywood-news/shah-rukh-khan-acquires-cape-town-franchise-in-t20-global-league/