गांधी दर्शन विशेष ट्रेन

100 years of Sabarmati Ashram

प्रश्न-हाल ही में निम्न में से किसके शताब्दी के अवसर पर गांधी दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया गया?
(a) गांधी जन्म शताब्दी
(b) डांडी यात्रा की शताब्दी
(c) साबरमती आश्रम की शताब्दी
(d) गांधी जी की भारत वापसी की शताब्दी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जून, 2017 को साबरमती आश्रम के शताब्दी के अवसर एक विशेष पर्यटक ट्रेन गांधी दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया गया।
  • इस ट्रेन को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बांद्रा से तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने साबरमती संस्था से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह विशेष ट्रेन देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन और महात्मा गांधी से संबंधित महत्त्वपूर्ण स्थलों से गुजरेगी।
  • यह वर्धा, मोतिहारी, बेतिया, गया, वाराणसी इलाहाबाद और सूरत जैसे स्थलों पर पहुंचेगी।
  • यह पर्यटक ट्रेन 17 जून से 26 जून 2017 तक (10 दिन) इन स्थलों का भ्रमण करेगी।
  • यह ट्रेन रेलवे की पीएमयू आईआरसीटीसी द्वारा संचालित है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/ahmedabad/100-years-of-sabarmati-ashram-gandhi-darshan-tourist-train-flagged-off-with-623-onboard-4709529/
http://www.vartaa.in/article/efea8daafdfd3200ee0eac6d09843361
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165703