केंद्र सरकार द्वारा डाक भुगतान बैंक को धन आवंटित

Govt allocates Rs500 crore to India Post Payments Bank

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा भारतीय डाक भुगतान बैंक को वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कितनी धनराशि का आवंटन किया गया है?
(a) 400 करोड़
(b) 500 करोड़
(c) 600 करोड़
(d) 800 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा भारतीय डाक भुगतान बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई।
  • इसके अलावा सरकार ने भारतीय डाक भुगतान बैंक के निगमित निकाय में पूंजी निवेश के लिए 125 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
  • इस बैंक को सहायता अनुदान के रूप में 375 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित की गई है।
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक की कुल इक्विटी 800 करोड़ रुपये है, जिसमें सरकार ने पहले ही 275 करोड़ रुपये निवेशित किए हैं।
  • भुगतान बैंक व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों से प्रति खाता 1 लाख रुपये की राशि ही स्वीकार कर सकते हैं।
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक की सितंबर, 2017 तक देश भर में 650 शाखाएं खोलने की योजना है।

संबंधित लिंक
https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/IPPB.aspx
http://www.postbankofindia.org/2017/02/government-allocated-rs500-crore-for-IPPB-for-the-year-2017-18.html
http://www.livemint.com/Industry/TNemWYXNZVrgUIcVdlRckO/Govt-allocates-Rs500-crore-to-India-Post-Payments-Bank.html
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/500-cr-to-india-post-payments-bank/article9539731.ece