केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा अरुणाचल प्रदेश में राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें-

  1. दिबांग और लोहित नदियां, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां हैं।
  2. आकाजान-लीकाबाली-बामें व जोराम-कोलोरलांग सड़क अरुणाचल प्रदेश में अवस्थित हैं।
  3. वर्तमान में अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं।
    सही विकल्प का चयन करें-

    (a) केवल 1
    (b) केवल 1,2
    (c) केवल 2, 3
    (d) सभी सही हैं
    उत्तर-(d)
    संबंधित तथ्य
  • 20 दिसंबर, 2018 को सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश के दो अलग-अलग स्थानों रोइंग और जीरो में 9533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया है।
  • इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू उपस्थित थे।
  • अरुणाचल के रोइंग में गडकरी ने दिबांग और लोहित नदी प्रणाली पर पुलों का उद्घाटन किया जिसमें चौखामडिगारू के मध्य सड़क भी शामिल है। इसके साथ ही श्री गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52बी के 25.14 किलोमीटर महादेवपुर बुड़ी दिहिंग सेक्शन का उद्घाटन भी किया।
  • ध्यातव्य है कि लोहित व दिबांग, ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य सहायक नदियां हैं।
  • अरुणाचल के जीरो में गडकरी ने 472 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास किया है जिसमें आकाजान-लीकाबाली बामे सड़क व 94.39 किलोमीटर लंबी जोराम-कोलोरलांग सड़क शामिल है।
  • वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में सड़क नेटवर्क, वर्ष 2014 के 1804 किमी. से बढ़कर 2885 किमी. हो गया है।
  • वर्तमान केंद्र सरकार अवसंरचनात्मक विकास के द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र में रोजगार, पर्यटन को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=78093