केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘सिटी कम्पोस्ट’ को बढ़ावा देने वाली नीति को मंजूरी दी

Cabinet approves policy on Promotion of City Compost

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र के कचरे से बनाने वाली खाद को बढ़ावा देने की नीति को मंजूरी दी?
(a) शहरी क्षेत्र के कचरे से
(b) ग्रामीण क्षेत्र के कचरे से
(c) शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र के कचरे से
(d) औद्योगिक क्षेत्र के कचरे से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 जनवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी कचरे से बनने वाली खाद (City Compost) को बढ़ावा देने की नीति को मंजूरी दी।
  • इस नीति के अंतर्गत 1500 रूपये प्रति टन सिटी कम्पोस्ट की बाजार विकास सहायता का प्रावधान किया गया है।
  • बाजार विकास सहायता किसानों के लिए शहरी खाद के अधिकतम खुदरा मूल्य-एमआरपी में कमी लाएगी।
  • इससे खतरनाक ग्रीनहाउस गैसों (विशेषकर मीथेन) और ऐसी जहरीली सामग्री का बनना भी रोका जा सकेगा, जो पर्यावरण के साथ-साथ भू-जल को भी दूषित करती है।
  • उर्वरक कंपनियां और बाजार इकाइयां अपने डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के साथ शहरी खाद्य का भी विपणन करेंगी।
  • इसके अलावा कंपनियां खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए गांवों को भी गोद लेंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44434