केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डिस्कॉम के बकाया उधार अधिग्रहण की समय-सीमा विस्तार को मंजूरी दी

Cabinet approves extension of timeline for taking over 50% of Outstanding Debt of DISCOMs

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘उदय’ योजना के अंतर्गत डिस्कॉम के कितने प्रतिशत बकाया उधार अधिग्रहण की समय-सीमा विस्तार को मंजूरी दी?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 100 प्रतिशत
(d) 75 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘उदय’ (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) के अंतर्गत डिस्कॉम के 30 सितंबर, 2015 तक के बकाया ऋणों का 50 प्रतिशत राज्यों द्वारा लेने के लिए समय-विस्तार को मंजूरी दी।
  • इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा उधारी वहन करने के लिए समय-विस्तार को मंजूरी प्रदान की।
  • यह समय-विस्तार पहले निर्धारित तिथि 31 मार्च, 2016 से 1 वर्ष के लिए किया गया है।
  • इस निर्णय से उदय योजना में पहले शामिल नहीं होने वाले राज्यों को शामिल होने का मौका मिलेगा।
  • उदय योजना बिजली वितरण कंपनियों के संचालन और वित्तीय स्थिति में कायाकल्प करने की योजना है।
  • उदय योजना के अंतर्गत अब तक 20 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने इसमें शामिल होने की सहमति दी है।
  • 12 राज्यों ने जिसमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, बिहार, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा तथा जम्मू-कश्मीर ने केंद्र सरकार के साथ सहमति-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
  • उदय योजना में बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की वित्तीय स्थिति का कायाकल्प करने तथा पुनरूद्धार करने का प्रावधान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52572
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146403
http://www.uniindia.com/cabinet-approves-extension-of-timeline-for-taking-over-debt-of-discoms/india/news/528196.html