स्टार्ट अप को धन समर्थन देने के लिए कोषों के कोष की स्थापना

Establishment of Fund of Funds for funding support to Start-ups

प्रश्न-22 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस बैंक में स्टार्ट अप के लिए कोषों के कोष की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
(b) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) मुद्रा बैंक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) में स्टार्ट अप के लिए कोषों के कोष (FFS) के स्थापना को स्वीकृति प्रदान की।
  • यह कोष भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEB) से पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोषों (AIF) में योगदान करेगा।
  • एआईएफ स्टार्ट अप को कोष समर्थन देंगे।
  • यह जनवरी, 2016 में सरकार द्वारा लाई गई स्टार्ट अप इंडिया कार्य योजना के अनुरूप है।
  • 14 वें और 15 वें वित्त आयोग के काल में दस हजार करोड़ रुपये का एफएफएस कोष बनाया जाएगा।
  • यह योजना की प्रगति और कोष उपलब्धता की शर्त के साथ होगा।
  • एफएफएस कोष के लिए वर्ष 2015-16 में 500 करोड़ रुपये दिए गए जबकि वर्ष 2016-17 में 600 करोड़ रुपए का आवंटन है।
  • इस कोष से 18 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52584

One thought on “स्टार्ट अप को धन समर्थन देने के लिए कोषों के कोष की स्थापना”

Comments are closed.