कुलभूषण जाधव

Kulbhushan Jadhav

प्रश्न-हाल ही में किस न्यायालय ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई फांसी की सजा पर रोक लगा दी?
(a) उच्चतम न्यायालय, भारत
(b) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(d) लाहौर उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 मई, 2017 को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई फांसी की सजा पर अंतिम फैसला सुनाए जाने तक रोक लगा दी।
  • न्यायालय ने पाकिस्तान को ये निर्देश दिया कि कुलभूषण जाधव को कुछ ना हो, इनकी जमानत पाकिस्तान न्यायालय को दे और उसे राजनयिक पहुंच प्रदान करे।
  • उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल, 2017 को पाकिस्तान सेना की अदालत ने जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगाते हुए जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।
  • इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने किया।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि पाकिस्तान वाणिज्यदूत संबंधी वियना कन्वेंशन (Vienna Convention on Consular Relations) का उल्लंघन किया। और कहा कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके कुलभूषण जाधव अपने व्यापार के सिलसिले में ईरान गए थे, जहां उनका अपहरण कर लिया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में उसका अंतिम निर्णय आने तक कोई कदम न उठाए।
  • न्यायालय ने पाकिस्तान सरकार से जाधव के मानवाधिकारों का सम्मान करने को कहा है।
  • न्यायालय के अनुसार भारत और पाकिस्तान दोनों विएना संधि से बंधे हैं अतः वाद पोषणीय है।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिक न्यायिक शाखा है जिसकी स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय द हेग, नीदरलैंड्स में है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष रॉनी अब्राहम (Ronny Abraham) हैं।

संबंधित लिंक
http://www.dnaindia.com/india/live-kulbhushan-jadhav-case-icj-verdict-death-sentence-spying-pakistan-military-court-vienna-convention-india-harish-salve-2442842
http://zeenews.india.com/hindi/world/verdict-on-kulbhushan-jadhav-by-icj/327395
http://aajtak.intoday.in/story/kulbhushan-jadhav-case-icj-verdict-india-pakistan-1-929912.html