कुंवर नारायण

kunwar narayan

प्रश्न-हाल ही में हिंदी के वरिष्ठ कवि कुंवर नारायण का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष-2009
(b) वर्ष-2005
(c) वर्ष-2008
(d) वर्ष-2002
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को हिंदी के वरिष्ठ कवि कुंवर नारायण का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 19 सितंबर, 1927 को फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) में हुआ था।
  • उन्हें वर्ष 1995 में साहित्य अकादमी (कविता संग्रह ‘कोई दूसरा नहीं’ के लिए) वर्ष 2005 में ज्ञानपीठ पुरस्कार और वर्ष 2009 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।
  • उनके प्रमुख कविता संग्रह ‘चक्रव्यूह’, ‘तीसरा सप्तक’, ‘परिवेशः हम-तुम’, ‘आत्मजयी’, ‘आकारों के आस-पास’, ‘अपने सामने’, ‘वाजश्रवा के बहाने’, ‘कोई दूसरा नहीं’ और ‘इन दिनों’ हैं।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9238581_Padma-Bhushan-Hindi-poet-Kunwar-Narayan-dead-at-90.html
http://indianexpress.com/article/lifestyle/art-and-culture/kunwar-narayan-1927-2017-among-the-last-of-the-doyens-in-hindi-literature-4939392/
http://kavitakosh.org/kk/%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%B5%E0%A4%B0_%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%A3
http://www.veethi.com/india-people/kunwar_narayan-profile-2341-25.htm
https://www.notedlife.com/hi/Kunwar-Narayan-biography-in-hindi