भारत की प्रथम ‘एयर डिस्पेंसरी’

india's first air dispensary

प्रश्न-भारत की प्रथम ‘एयर डिस्पेंसरी’ देश के किस क्षेत्र में स्थापित की जाएगी?
(a) उत्तरी क्षेत्र
(b) दक्षिणी क्षेत्र
(c) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(d) पश्चिमोत्तर क्षेत्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 नवंबर, 2017 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घोषणा की कि भारत की पहली ‘एयर डिस्पेंसरी’ पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। यह हेलीकॉप्टर के माध्यम से संचालित होगी।
  • इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर को दो स्थलों यथा मणिपुर के इम्फाल और मेघालय के शिलांग में अवस्थित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही शहरों में प्रमुख स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान हैं जहां के विशेष डॉक्टर आवश्यक उपकरणों एवं सहायक कर्मचारियों के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी आठों राज्यों के विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर डिस्पेंसरी/ओपीडी सेवा मुहैया करा सकते हैं।
  • आरंभ में इम्फाल, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के आस-पास अवस्थित क्षेत्र में छह मार्गों पर दोहरे इंजन वाले तीन हेलीकॉप्टरों का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इस सेवा के वर्ष 2018 तक प्रारंभ होने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173438
http://indiatoday.intoday.in/story/chopper-based-air-dispensary-for-ne-to-be-a-reality-soon/1/1088599.html
http://indianexpress.com/article/india/chopper-based-air-dispensary-for-north-east-to-be-a-reality-soon-4935809/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/northeast-to-get-india-s-first-air-dispensary-doner-minister-117111301226_1.html