नेशनल पॉवर पोर्टल (एनपीपी)

national power portal

प्रश्न-नेशनल पॉवर पोर्टल शुरू किया गया है-
(a)  बिजली क्षेत्र के सूचना एकत्रीकरण और प्रसार हेतु
(b) उपभोक्ताओं को समय पर बिजली भुगतान हेतु सुविधा प्रदान करने हेतु
(c)  बिजली कंपनियों पर निगरानी रखने हेतु
(d) बिजली-वितरण की असमानता पर निगरानी हेतु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2017 को केंद्रीय ऊर्जा और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने भारतीय बिजली क्षेत्र के सूचना एकत्रीकरण और प्रसार हेतु केंद्रित प्लेटफार्म-नेशनल पॉवर पोर्टल (http://npp.gov.in) का शुभारंभ किया।
  • यह पोर्टल विद्युत क्षेत्र के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली है जो देश में बिजली उत्पादन से लेकर संप्रेषण और वितरण से संबंधित दैनिक, मासिक और वार्षिक ऑनलाइन डाटा कैप्चर की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह केंद्रीकृत प्रणाली विभिन्न विश्लेषित रिपोर्टों, ग्राफ, उत्पादन, संप्रेषण और वितरण हेतु अखिल भारतीय, क्षेत्रीय और केंद्रीय राज्य तथा निजी क्षेत्र के लिए राज्य स्तरीय आंकड़ों के माध्यम से बिजली क्षेत्र से संबंधित (संचालन, क्षमता, मांग, खपत, आपूर्ति आदि) सूचनाएं प्रसारित करती है।
  • यह डैशबोर्ड मंत्रालय द्वारा पूर्व में लांच किए गए सभी पॉवर सेक्टर ऐप (तरंग, उजाला, विद्युत प्रवाह, गर्व, ऊर्जा और मेरिट) के लिए एकल बिंदु इंटरफेस के रूप में कार्य करेगा।
  • नेशनल पॉवर पोर्टल को केंद्रीय बिजली प्राधिकरण, बिजली वित्त निगम, ग्रामीण विद्युतीकरण निगम तथा अन्य बड़ी कंपनियों के साथ एकीकृत किया गया है।
  • यह बिजली क्षेत्र की जानकारी हेतु एक प्रमाणिक सूचना स्रोत के रूप में कार्य करेगा।
  • यह प्रणाली 24×7 आधार पर काम करती है तथा प्रभावी और समय के अनुसार डेटा का संग्रह सुनिश्चित करती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173480
http://www.tribuneindia.com/news/business/national-power-portal-unveiled/497580.html
http://egov.eletsonline.com/2017/11/national-power-portal-launched/