किशोरियों की योजना हेतु द्रुत सूचना प्रणाली

Rapid Reporting System for the Scheme for Adolescent Girls launched by Ministry of Women and Child Development today

प्रश्न-किशोरियों हेतु संचालित योजनांतर्गत वर्ष में 300 दिनों तक कितने रुपए प्रतिदिन की दर से पोषण समर्थन प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 8 रुपये
(b) 8.50 रुपये
(c) 9 रुपये
(d) 9.50 रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2018 को महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव ने किशोरियों की योजना के संबंध में एक द्रुत सूचना प्रणाली के पहले चरण का शुभारंभ किया।
  • यह एक वेब आधारित ऑनलाइन निगरानी प्रणाली है, जो किशोरियों हेतु संचालित योजना की निगरानी रखेगी।
  • यह पोर्टल राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किया गया है।
  • इसका यूआरएल http://sag-rrs.nic.in है।
  • ज्ञातव्य है कि सरकार ने 16 नवंबर, 2017 को 11-14 वर्ष के बीच की आयु की ऐसी किशोरियां जो स्कूल पढ़ने नहीं जाती थीं उनके लिए योजना तैयार की जिससे इन किशोरियों को स्कूल प्रणाली में शामिल करने हेतु प्रेरित किया जा सके।
  • इस योजनांतर्गत वर्ष में 300 दिनों तक 9.50 रुपए प्रतिदिन की दर से पोषण समर्थन प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • वर्तमान में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किशोरियों हेतु यह योजना पूरे देश के 508 जिलों में संचालित की जा रही है।
  • योजना के तहत पोषण समर्थन के अलावा स्वास्थ्य, निजी स्वच्छता इत्यादि के विषय में भी लड़कियों को जागरूक किया जाएगा।
  • इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को औपचारिक या अनौपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना है।
  • यह सुविधा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175842
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=70312