कालेश्वरम परियोजना को हरित मंजूरी

Kaleshwaram project

प्रश्न-हाल ही में पर्यावरण और वन मंत्रालय ने ‘कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना’ को मंजूरी (ग्रीन नॉड) प्रदान कर दी। यह परियोजना स्थित है-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2017 को पर्यावरण और वन मंत्रालय के विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति ने दिल्ली में आयोजित बैठक में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई योजना को हरित मंजूरी (ग्रीन नॉड) के प्रस्ताव की सिफारिश की।
  • कालेश्वरम परियोजना तेलंगाना में स्थित है।
  • केंद्र ने मंजूरी सर्शत दी है। जिनमें शामिल हैं-
    (i) परियोजना के जलमग्नता क्षेत्र की वृहत्ता को देखते हुए, निर्माण एवं निर्माण बाद की अवधि में सूक्ष्म जलवायु परिवर्तन की स्थिति की सूचना नियमित अंतराल पर देनी होगी।
    (ii) राज्य वन विभाग के परामर्श से ग्रीन वैल्ट विकास और जलाशय किम (किनारा) उपचार की योजनाएं बनाई जानी हैं।
  • स्थानीय स्वदेशी प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता भी दी जानी चाहिए।
    (iii) भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनःस्थापना अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पारदर्शिता और उचित मुआवजा के अधिकार की प्रक्रिया के बाद ही निर्माण किया जाए।
    (iv) विस्थापना, पूर्ण भूमि अधिग्रहण के बाद ही किया जाए।
    (v) आधुनिकीकरण कार्य पूरा होने तक छह मासिक अनुपालन रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय, MOEF (एमओईएफ), चेन्नई में प्रस्तुत की जाएगी।
  • कालेश्वरम परियोजना का कुल जलग्रहण (Catchment) क्षेत्रफल 36,35,437 हेक्टेयर है।
  • क्षतिपूरक वनीकरण 5,333.817 हेक्टेयर में किया जाएगा।
  • जिसके तहत 51,44,393 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
  • पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत 16,351.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • जिससे परियोजना के बैराजस्थल में 110.2 किलोमीटर लंबाई में ग्रीनबेल्ट और 116.334 किलोमीटर लंबा कैनाल बैंक विकसित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/telangana/2017/dec/19/centre-finally-gives-green-nod-for-kaleshwaram-project-with-riders-1730918.html
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-telangana/green-nod-to-kaleshwaram-a-major-milestone-says-chief-minister-kcr/article21909289.ece