एफएम चैनलों की नीलामी

Cabinet approves conducting of FM Phase-III e-auctions Batch-III

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 236 शहरों में कितने एफएम चैनलों की नीलामी को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 550
(b) 585
(c) 650
(d) 683
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा 236 शहरों में 683 एफएम चैनलों की नीलामी को मंजूरी प्रदान की गई।
  • यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया था।
  • सरकार निजी एफएम चैनल के दो बैचों की नीलामी पहले ही पूरी कर चुकी है।
  • अब सरकार की योजना जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों सहित कई शहरों को कवर करने के लिए तीसरे बैच की नीलामी करने की है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्तमान में जहां लक्षित आबादी 1 लाख से कम है। वहां कोई निजी एफएम रेडियो चैनल नहीं हैं।
  • तीसरे चरण में 29 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में (दादरा और नगर हवेली को छोड़कर) एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी की जाएगी।
  • नीलामी के बाद इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में निजी एफएम रेडियो प्रसारण शुरू किए जा सकेंगे।
  • इस नीलामी से अनुमानित 1100 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित होने की संभावना है।
  • एफएम नीति दिशा-निर्देशों के तहत तीसरे चरण के अंतर्गत निजी एफएम रेडियो चैनलों के पहले और दूसरे बैच की नीलामी क्रमशः 2015 और 2016 में की गई थी।
  • पहले बैच में कुल 56 शहरों में 97 चैनलों की बिक्री और दूसरे बैच में 48 शहरों में कुल 66 चैनलों की बिक्री की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1513764