कार्गो मालिकों एवं लॉजिस्टिक्स संचालकों को जोड़ने हेतु समर्पित पोर्टल का शुभारंभ

14. IWAI Turns Aggregator for Cargo Owners and Shippers; Launches Dedicated Portal

प्रश्न-हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्गो मालिकों एवं लॉजिस्टिक्स संचालकों को जोड़ने हेतु समर्पित पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल का नाम हैं-
(a) फोकल
(b) लोकल
(c) फोकस
(d) सागर रत्न
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 जुलाई, 2018 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा कार्गो मालिकों एवं लॉजिस्टिक्स संचालकों को जोड़ने हेतु समर्पित पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • इस पोर्टल का नाम ‘फोकल’ (FOCAL: Forum of Cargo-Owners and Logistics Operators) है।
  • यह पोर्टल जहाजरानी ऑपरेटरों, शिपर्स और कार्गो मालिकों के बीच सीधे संपर्क का जरिया बनेगा।
  • अभी तक बाजार में जहाजों की उपलब्धता जानने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।
  • इसे विभिन्न राष्ट्रीय जलमार्गों पर क्षमता विकास के इष्टतम उपयोग के लिए अपनी तैयारी के एक हिस्से के रूप में IWAI के आईटी विभाग और यातायात इकाई द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • ‘फोकल’ लॉजिस्टिक ऑपरेटरों से कार्गों मालिकों की जरूरतों को पूरा करने की प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाएगा।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1541040
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=181294