कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति

Queensland parliament votes to legalise abortion

प्रश्न-हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस प्रांत में महिलाओं को कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति प्रदान की गई?
(a) न्यू साउथ वेल्स
(b) क्वींसलैंड
(c) तस्मानिया
(d) विक्टोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2018 को क्वींसलैंड के जनप्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं को कानूनी तौर पर गर्भपात कराने की अनुमति प्रदान की गई।
  • नए कानून के तहत 22 सप्ताह तक के भ्रुण का गर्भपात बिना किसी कानूनी बाधा के कराया जा सकता है।
  • ऑस्ट्रेलिया के सबसे रूढ़िवादी प्रांत क्वींसलैंड में इन कानून को बदलने के लिए लगभग पांच दशक से आंदोलन संचालित किया जा रहा था।




  • इस प्रांत द्वारा यह कानून समाप्त किए जाने के बाद न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र प्रांत है जहां गर्भपात कराना अब भी अपराध की श्रेणी में शामिल है।
  • सिडनी भी न्यू साउथ वेल्स प्रांत का हिस्सा है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.theguardian.com/australia-news/2018/oct/17/queensland-parliament-votes-to-legalise-abortion
https://www.abc.net.au/news/2018-10-17/abortion-legal-in-queensland-after-historic-vote/10382538