आजाद हिंद सरकार की 75वीं जयंती पर ध्वजारोहण

प्रश्न-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा भारत की पहली आजाद हिंद सरकार की स्थापना और उसकी घोषणा कब की गई थी?
(a)  20 अक्टूबर, 1943
(b) 21 अक्टूबर, 1943
(c)  22 नवंबर, 1943
(d) 21 अक्टूबर, 1944
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अक्टूबर, 2018 को आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराया गया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे।
  • अभी तक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अर्थात 15 अगस्त को ही प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर ध्वजारोहण किए जाने की परंपरा थी।




  • ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब 15 अगस्त के अलावा किसी अन्य तिथि को प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले की प्राचीर से तिरंगा पहराया गया।
  • नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा भारत की पहली आजाद हिंद सरकार की स्थापना और उसकी घोषणा 21 अक्टूबर, 1943 को की गई थी।
  • घोषणा के तत्काल बाद आजाद हिंद सरकार ने 23 अक्टूबर, 1943 को दूसरे विश्वयुद्ध में भाग लिया था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1550140
http://zeenews.india.com/hindi/india/zee-information-know-about-the-history-of-azad-hind-government-founded-by-netaji-subhash-chandra-bose/458394