कांटैक्टलेस क्रेडिट कार्ड ‘वेव एन पे’ लांच

PNB launches Contactless Credit Card PNB Wave N Pay

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक ने कांटैक्स लेस क्रेडिट कार्ड ‘वेव एन पे’ (Wave N Pay) को लांच किया?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) विजया बैंक
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2017 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने कांटैक्टलेस क्रेडिट कार्ड पीएनबी वेव एन पे (PNB Wave N Pay) लांच किया।
    इसे पीएनबी की प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उषा अनंतसुब्रमण्यम द्वारा नई दिल्ली में लांच किया गया।
  • इस कार्ड का इस्तेमाल सभी टर्मिनलों पर किया जा सकता है।
  • इसमें 2000 रुपये तक के लेन-देन के लिए पिन को इंटर करने की आवश्यकता नहीं है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/pnb-launches-contactless-credit-card/article9495568.ece
http://money.livemint.com/news/company/news/punjab-national-bank-launches-contactless-credit-card-524997.aspx