कलिखो पुल

Kalikho Pul

प्रश्न-हाल ही में किसने अरुणाचल प्रदेश के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
(a) नाबाम तुकी
(b) कलिखो पुल
(c) प्रेम खांडू थुंगन
(d) टोमो रिबा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2016 को कांग्रेस के बागी नेता कलिखो पुल ने अरुणाचल प्रदेश के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • राज्यपाल जे.पी. राजखोवा ने ईटानगर में राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • 16 फरवरी, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की थी।
  • जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 19 फरवरी, 2016 को मंजूर कर ली थी।
  • गौरतलब है कि राज्य में राजनीतिक संकट की शुरूवात दिसंबर, 2015 में तब हुई जब कांग्रेस के 47 विधायकों में से 21 ने बगावत कर दी और नाबाम तुकी की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई।
  • 26 जनवरी, 2016 को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।
  • वर्तमान में मुख्यमंत्री कलिखो पुल के साथ कांग्रेस के 19 बागी, बीजेपी के 11 और दो निर्दलीय विधायक हैं।
  • अरुणाचल विधान सभा में कुल 60 सीटें हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/congress-rebel-kalikho-pul-sworn-in-arunachal-cm/article8258665.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Kalikho_Pul