जल मंथन-2

Jal Manthan -2

प्रश्न-हाल ही में ‘जल मंथन-2’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) चंडीगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 फरवरी, 2016 तक ‘जल मंथन-2’ का आयोजन नई दिल्ली में हुआ।
  • केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने ‘जल मंथन-2’ का उद्घाटन किया।
  • इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य विषय (Theme)- ‘स्थायी जल प्रबंधन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण’ (Integrated Approach for sustainable Water Management) था।
  • इस कार्यक्रम के दौरान सतत विकास के लिए रिवर (नदी) बेसिन दृष्टिकोण, भू-जल, जल सुरक्षा जल आवंटन के सिद्धांतों, जल प्रशासन में नवाचार, जल प्रबंधन, केंद्रों एवं राज्यों के समन्वय, जल संरक्षण और जल पर एक राष्ट्रीय कानून की आवश्यकता जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि पहली बार ‘जल मंथन’ नवंबर, 2014 में आयोजित किया गया था।
  • इस आयोजन के समापन अवसर पर सुश्री उमा भारती ने घोषणा की कि जल मंथन सम्मेलन का आयोजन अब प्रतिवर्ष किया जायेगा तथा वे मुद्दे जो जल मंथन-2 में सम्मिलित नहीं हो पाये, उन्हें अप्रैल में होने वाले जल सप्ताह में सम्मिलित किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://wrmin.nic.in/forms/list.aspx?lid=1228
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136572
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46143
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46202
http://www.outlookhindi.com/country/india/jal-manthan-will-become-an-annual-feature-6690