कलामसेट

Indian teen developed world's smallest satellite for Nasa

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय छात्र ने विश्व के सबसे छोटे और हल्के उपग्रह ‘कलामसेट’ को विकसित किया?
(a) शेख फारूक
(b) रिफत शारूक
(c) फैज़ान नासिर
(d) दिलीप सांगवान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा विश्व के सबसे छोटे और सबसे हल्के उपग्रह ‘कलामसेट’ का वर्जिनिया के वैलप्स अंतरिक्ष उड़ान केंद्र एसआर-4 रॉकेट से प्रक्षेपित करेगी।
  • जिसे भारतीय छात्र तमिलनाडु के रिफत शारूक द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह उपग्रह 4 सेंटीमीटर के घनक्षेत्र में समा जाता है और इसका वजन 64 ग्राम है।
  • इस उपग्रह का नाम भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए.जी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।
  • यह उपग्रह 3 डी प्रिंटिंग के जरिए विकसित किया गया है।
  • उपग्रह सुदृढ़ कार्बन फाइबर पॉलिमर से बनाया गया है।
  • इस उपग्रह की मदद से अंतरिक्ष की आंतरिक विकिरण को खत्म किया जा सकता है।

संबंधित लिंक
http://nypost.com/2017/05/17/this-18-year-old-designed-the-worlds-lightest-satellite/
https://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/tamil-nadu-boy-rifath-sharook-designs-worlds-lightest-satellite-nasa-will-launch-1693994
http://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/18-year-old-from-tamil-nadu-designs-worlds-lightest-satellite/articleshow/58665411.cms
https://3dprintingindustry.com/news/indian-teenager-3d-prints-worlds-lightest-satellite-launch-nasa-rocket-113245/