कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के निर्धारित चिकित्सा भत्ते की दर में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में किस सरकार द्वारा कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के निर्धारित चिकित्सा भत्ते की दर को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय किया गया?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के निर्धारित चिकित्सा भत्ते की दर को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह करने का निर्णय किया गया।
  • इससे पूर्व चिकित्सा भत्ते की दर 500 रुपये (प्रतिमाह) थी।
  • निर्धारित चिकित्सा भत्ते की बढ़ी हुई दर 1 मई, 2018 से लागू होगी।
  • यह बढ़ी हुई दर राज्य सरकार के बोर्डों, निगमों, पालिकाओं, विश्वविद्यालयों, विपणन कमेटियों और अन्य स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों पर भी लागू होगी।

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-sarakaara-nae-apanae-karamacaaraiyaon-paensanaraon-evan-paaraivaaraika-paensanaraon-kae
https://www.jagran.com/haryana/panchkula-good-news-for-government-employees-of-haryana-18153079.html