अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्रश्न-3 जुलाई, 2018 को संपन्न एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में किस क्रिकेटर ने सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का कारनामा किया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) इयान मोर्गन
(d) मार्टिन गुप्टिल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सबसे तेज 2000 रन (56 वीं पारी में) बनाने वाले बल्लेबाज बने। (3 जुलाई, 2018)
  • कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर पहले टी-20 मैच में 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर 2000 रनों का आंकड़ा पार किया।
  • इस मैच के बाद कोहली के अब 60 टी-20 इंटरनेशल मैचों में रनों की संख्या 2012 हो गई है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम दर्ज था, जिन्होंने अपनी 66 वीं पारी में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
  • अतंरराष्ट्रीय टी-20 मैच में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) के नाम है।
  • के.एल. राहुल टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दूसरे (पहले रोहित शर्मा) भारतीय बल्लेबाज बने।
  • एम.एस.धौनी ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्टंपिंग (91 मैचों में 33) करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • धौनी ने पाकिस्तान के कामरान अकमल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 58 मैचों में 32 स्टंपिंग दर्ज हैं।
  • कुलदीप यादव टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर एवं तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।
  • इससे पूर्व भुवनेश्वर कुमार 5 एवं युजवेंद्र चहल 66  यह कारनामा कर चुके हैं।
  • साथ ही कुलदीप यादव पहले गेंदबाज बने, जिन्होंने टी-20 इंटनरेशनल मैच में लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबजों को खाता खोले बिना स्टंपिंग कराया।
  • इसी मैच में भारत विश्व की ऐसी दूसरी टीम बनी, जब एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच में उसके बल्लेबाज ने शतक जमाया (के.एल.राहुल) और गेंदबाज ने एक पारी में 5 विकेट (युजवेंद्र चहल) लिए हों।
  • इससे पूर्व द. अफ्रीका की टीम यह कारनामा कर चुकी है।
  • के.एल. राहुल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार शतक लगाया है।
  • इंग्लैंड की ओर से मैच में तीन खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और क्रिस जॉर्डन गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हुए। (गेंदबाज-कुलदीप यादव)
  • क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी अपनी पारी की पहली गेंद पर ही शून्य पर आउट हो जाता हैं तो उसे गोल्डन डक की संज्ञा दी जाती है।
  • इंग्लैंड के इयान मॉर्गन टी-20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक मैचों (13) में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए।

संबंधित लिंक…
https://www.icc-cricket.com/news/774671https://www.icc-cricket.com/news/774671
https://sports.ndtv.com/england-vs-india-2018/india-vs-england-virat-kohli-becomes-fastest-player-to-score-2000-t20i-runs-1877455