भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबइल ऐप ‘सीविजिल’ लांच

Election Commission of India launches Mobile App “cVIGIL”

प्रश्न-3 जुलाई, 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल ऐप ‘सीविजिल’ लांच किया गया। यह ऐप मदद करेगा-
(a) चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में
(b) नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में
(c) मतदान के बारे में जागरूक करने में
(d) उम्मीदवारों के चुनावी आय-व्यय विवरण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2018 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल ऐप ‘सीविजिल’ (CVIGIL) लांच किया गया।
  • यह ऐप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने में नागरिकों को सक्षम बनाएगा।
  • यह ऐप उन्हीं स्थानों पर चालू होगा, जहां चुनाव की घोषणा की गई है।
  • लेकिन, ऐप का बीटा वर्जन ((Beta Versom) लोगों तथा चुनाव कर्मियों के लिए उपलब्ध होगा, ताकि ये लोग इसकी विशेषताओं से परिचित हो सके और डमी डेटा भेजने का प्रयास कर सकें।
  • परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर इसे सार्वजनिक रूप से लोगों द्वारा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यह उपलब्धता छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, मिजोरम तथा राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव से ही होगी।
  • चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान ऐप का व्यावहारिक उपयोग अगले लोक सभा चुनाव के दौरान व्यापक रूप से करने से पहले पायलट प्रयास के रूप में किया जाएगा।
  • यह ऐप चुनाव वाले राज्यों में किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।
  • यह अनुमति निर्वाचन घोषणा की तिथि से प्रभावी होती है और मतदान की एक दिन बाद तक बनीं रहती है।
  • नागरिक इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना देखने के मिनट भर में घटना की रिपार्ट कर सकते हैं।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180358
https://timesofindia.indiatimes.com/india/eci-launches-cvigil-app-to-report-model-code-violations/articleshow/64844848.cms