कतर एअरवेज द्वारा मेरिडिआना का अधिग्रहण

Qatar Airways acquires 49% stake in Italy’s Meridiana

प्रश्न-कतर एअरवेज ने मेरिडिआना एअरलाइन्स की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। ‘मेरिडिआना’ किस देश की एअरलाइन्स है?
(a) इटली
(b) फ्रांस
(c) मलेशिया
(d) ईरान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • कतर एअरवेज ने इटली की दूसरी सबसे बड़ी एअरलाइन्स ‘मेरिडिआना’ (Meridiana) के 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
  • कतर एअरवेज मध्य-पूर्व क्षेत्र का सबसे बड़ा भारवाहक है।
  • अधिग्रहण से पूर्व ‘मेरिडिआना’ का मालिकाना हक इटली की अलीसारदा (Alisrada) के पास था।
  • 49 प्रतिशत अधिग्रहण के पश्चात 51 प्रतिशत हिस्सेदारी ही ‘अलीसारदा’ के पास रह गई है।
  • ‘मेरिडिआना’ एअरलाइन्स को वर्ष 1960 में व्यापारी और मुस्लिम आध्यात्मिक नेता आगा खां ने स्थापित किया था।
  • कतर एअरवेज की इटली हवाई सेवा में काफी मजबूत स्थिति है।
  • यह दोहा एअरबेस से हफ्ते में 40 से अधिक उड़ानों की सेवा प्रदान करता है।
  • इटली का सबसे बड़ा भारवाहक ‘अलीतालिया’ (Alitalia) जिसका आंशिक स्वामित्व कतर एअरवेज की क्षेत्रीय प्रतियोगी ‘एतिहाद’ एअरवेज के पास है।
  • ‘एतिहाद एअरवेज’ अबूधाबी स्थित हवाई सेवा प्रदाता कंपनी है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/qatar-airways-acquires-49-stake-in-italys-meridiana/article9883367.ece
https://www.qatarairways.com/en/press-releases/2017/sep/completion-of-the-meridiana-agreement-by-qatar-airways-and-alisa.html?activeTag=Press-releases
http://abcnews.go.com/International/wireStory/qatar-airways-acquires-49-percent-stake-italys-meridiana-50208057