बेंगाजी बंदरगाह

Port in Libya's Benghazi reopens after three-year closure due to clashes

प्रश्न-हाल ही में बेंगाजी बंदरगाह 3 वर्षों के पश्चात पुनः खोला गया। यह बंदरगाह स्थित है-
(a) पूर्वी लीबिया
(b) पश्चिमी लीबिया
(c) सोमालिया
(d) तुर्की
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को पूर्वी लीबिया में स्थित बेंगाजी बंदरगाह (Benghazi Port) 3 वर्षों के पश्चात पुनः खोला गया।
  • ध्यातव्य है कि पूर्वी लीबिया शहर में प्रतिद्वंदी गुटों के बीच विवाद के कारण यह बंदरगाह 3 वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था।
  • इस बंदरगाह से तेल का निर्यात नहीं होता है लेकिन गैस और कुछ पेट्रोलियम उत्पादों के साथ-साथ समान्य कार्गो का आयात होता है।

संबंधित लिंक
https://www.reuters.com/article/us-libya-security-benghazi-port/port-in-libyas-benghazi-reopens-after-three-year-closure-due-to-clashes-idUSKCN1C61LR
https://www.libyaherald.com/2017/10/01/benghazi-port-reopens/
https://www.rt.com/newsline/405281-benghazi-port-reopening-3yrs/