म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा पर आव्रजन चौंकियां

India opens two border crossing points with Myanmar, Bangladesh

प्रश्न-हाल ही में भारत ने म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा पर दो आव्रजन जांच चौंकियां मिजोरम के किन जिलों में खोली हैं?
(a) लॉन्गतलाई
(b) लुंगलेई
(c) कोलासिब
(d) ममित
उत्तर-(a & b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को भारत ने म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा पर दो आव्रजन जांच चौकियां खोली।
  • केंद्र सरकार ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में जोरिनपुई जांच चौकी को भारत और म्यांमार आने-जाने वालों की जांच हेतु अधिकृत किया है।
  • ध्यातव्य है कि कलादान बहु-मॉडल परियोजना हेतु मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा पर नए सीमा शुल्क स्टेशन के तौर पर जोरिनपुई का चयन किया गया था।
  • सूदूरवर्ती जोरिनपुई की म्यांमार के सितवे (Sittwe) बंदरगाह से दूरी 287 किमी. है।
  • इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा भारत-बांग्लादेश के बीच आवागमन हेतु मिजोरम के लुंगलुई जिले की कवरपुइचुह (Kawrpuichhuah) जांच चौकी को अधिकृत आव्रजन चौकी घोषित किया गया है।
  • इन दोनों चौकियों का उपयोग वैध दस्तावेजों वाले सभी श्रेणी के यात्री कर सकेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/india-opens-two-border-crossing-points-with-myanmar-bangladesh/article19780635.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-opens-two-border-crossing-points-with-myanmar-bangladesh/articleshow/60899373.cms