कंसास

Kansas recognises Mar 16 as Indian American Appreciation Day

प्रश्न-हाल ही में किस तिथि को घृणा अपराध में मारे गए भारतीय नागरिक को सम्मान देने हेतु अमेरिका के कंसास राज्य द्वारा भारत- अमेरिकी प्रशंसा दिवस के रूप में मनाया गया?
(a) 15 मार्च, 2017
(b) 16 मार्च, 2017
(c) 17 मार्च, 2017
(d) 18 मार्च, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2017 को अमेरिका के कंसास राज्य द्वारा भारत-अमेरिकी प्रशंसा दिवस मनाया गया।
  • इसका उद्देश्य कुछ माह पूर्व घृणा अपराध में मारे गए भारतीय नागरिक श्रीनिवास कुचिभोटला को सम्मान देना था।
  • 22 फरवरी, 2017 को 32 वर्षीय इस भारतीय नागरिक की अमेरिकी नौसेना के वेटर्न एडम पुरीनटन (51 वर्ष) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
  • इस घटना में श्रीनिवास के मित्र आलोक मदसानी और उनके बचाव में आए अमेरिकी नागरिक इयान ग्रिलोट घायल हो गये थे।
  • ध्यातव्य है कि इस दिवस के समारोह में मदसानी और ग्रिलांट ने भी भाग लिया।
  • कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक के अनुसार हिंसा की मूर्खतापूर्ण घटना राज्य को विभाजित अथवा परिभाषित नहीं करती।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/kansas-recognises-mar-16-as-indian-american-appreciation-day/1/906163.html
http://www.indianlink.com.au/us-state-declares-indian-american-appreciation-day/
http://www.punjabkesari.in/international/news/kansas-recognises-march-16-as-indian-american-appreciation-day-593620