मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना

25,000 Houses to be constructed under Chief Minister’s Police Housing Scheme

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत कितने आवासों के निर्माण का निर्णय किया गया?
(a) 15 हजार
(b) 20 हजार
(c) 25 हजार
(d) 30 हजार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 मार्च, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत 25 हजार आवास निर्माण का निर्णय लिया गया।
  • इस योजना के तहत आगामी 5 वर्षों में पुलिस कर्मियों हेतु प्रतिवर्ष 5 हजार आवास निर्मित किए जाएंगे।
  • इन आवासों का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://m.mpinfo.org/MobApp/mobNewsDetails.aspx?newsid=20170315N19&PDt=3/15/2017%2012:00:00%20AM
http://www.uniindia.com/25-000-more-houses-for-mp-s-cops/states/news/811939.html
https://punjabkesari.com/nation/8-madhya-pradesh/25-thousand-houses-will-be-built-in-chief-ministers-police-housing-scheme/