कंधमाल हल्दी को जीआई टैग

Kandhamal Haldi likely to get GI tag

प्रश्न-1अप्रैल, 2019 को ‘कंधमाल हल्दी’ को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया। यह किस राज्य में उगाई जाती है?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2019 को ‘कंधमाल हल्दी’ को भौगोलिक संकेतक (GI : Geographical Indication) टैग प्रदान किया गया।
  • यह ओडिशा राज्य के कंधमाल जिले के आदिवासी किसानों द्वारा उगाई जाती है।
  • मूलरूप से कंधमाल के आदिवासियों द्वारा उगाई जाने वाली हल्दी औषधीय विशेषताओं को लेकर प्रसिद्ध है।
  • इसका रंग सुनहरा पीला होता है और यह अन्य किस्मों से भिन्न है।
  • उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 2018 में कंधमाल एपेक्स स्पाईसेज एसोसिएशन फॉर मार्केटिंग ने ‘कंधमाल हल्दी’ के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया था।
  • जिसे वस्तु भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण एवं संरक्षण) अधिनियम की धारा 13 की उपधारा 1 के तहत मंजूरी दी गई।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/kandhamal-haldi-likely-to-get-gi-tag/article25666904.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/kandhamal-haldi-gets-gi-tag-119040101132_1.html