पीएसएलवी-C45 एमीसैट मिशन

PSLV-C45 successfully launches EMISAT and 28 customer satellites

प्रश्न-1 अप्रैल, 2019 को भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ने एमीसैट तथा 28 अन्य विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया। इस मिशन में ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के किस संस्करण का प्रयोग किया गया था।
(a) PSLV- XL
(b) PSLV कोर एलोन
(c) PSLV- DL
(d) PSLV- QL
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1अप्रैल, 2019 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार से भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) की 47वीं उड़ान (मिशन PSLV-C45/एमीसैट) सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
  • इस मिशन के तहत PSLV-C45 ने भारत के एमीसैट (EMISAT)सहित 28 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया।
  • PSLV- C45 द्वारा एमीसैट को 748 किमी. की ऊंचाई वाली सूर्य-तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित किया गया।
  • इसके बाद रॉकेट द्वारा चार विभिन्न देशों के 28 विदेशी उपग्रहों को 504 किमी. की ऊंचाई वाली निम्न कक्षा में स्थापित किया गया।
  • हालांकि इस निम्न कक्षा को प्राप्त करने के लिए रॉकेट के चौथे चरण के इंजनों को दो बार पुनर्प्रज्जवलित (restart) करना पड़ा।
  • इसके बाद रॉकेट के चौथे चरण (PS4) को 485 किमी. की ऊंचाई वाली निम्न वृत्तीय कक्षा में पहुंचाया गया जहां यह प्रयोगों (experiments) को संचालित करने के लिए कक्षीय प्लेटफॉर्म (Orbital platform) के रूप में कार्य करेगा।
  • यह प्रथम अवसर है जब इसरो ने PSLV की एकल उड़ान (Single Flight) के माध्यम से उपग्रहों को तीन अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया।
  • इस बहुकक्षीय मिशन की कुल अवधि लगभग 3 घंटा रही और इस प्रकार यह अब तक ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान का सबसे लंबी अवधि का मिशन था।
  • इसके पूर्व जनवरी, 2018 में PSLV- C40 मिशन 2 घंटे 21 मिनट की अवधि तक संचालित हुआ था।
  • इसके अतिरिक्त यह PSLV के नए संस्करण PSLV- QL का प्रथम मिशन भी था।
  • इस संस्करण में रॉकेट में चार स्ट्रैप-ऑन बूस्टर्स का प्रयोग किया गया है।
  • सघः मिशन के तहत प्रक्षेपित मुख्य उपग्रह एमीसैट का वजन 436 किग्रा. है।
  • इसरो के अनुसार, यह उपग्रह विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम के मापन के लिए प्रयुक्त होगा।
  • हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इसे भारत के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक आसूचना उपग्रह (electronic intelligence satellite) की संज्ञा दी गई है जो सशस्त्र सेनाओं हेतु दुश्मनों के रडारों का पता लगाने में सक्षम होगा।
  • जिन 28 विदेशी उपग्रहों को इस मिशन के तहत प्रक्षेपित किया गया है उनमें सर्वाधिक 24 उपग्रह अमेरिका के, लिथुआनिया के 2 तथा स्पेन एवं स्विटजरलैंड का एक-एक उपग्रह शामिल है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/update/01-apr-2019/pslv-c45-successfully-launches-emisat-and-28-customer-satellites

https://www.ndtv.com/india-news/emisat-launch-after-mission-shakti-isro-to-launch-satellite-to-locate-enemy-radar-2015710