कंट्री थ्रेट इंडेक्स 2014

प्रश्न-वाशिंगटन स्थित इन्टेल सेंटर (Intel Centre) द्वारा 9 दिसंबर, 2014 को जारी कंट्री थ्रेट इंडेक्स (Country Threat Index-CTI) में किस देश को विश्व का सबसे खतरनाक देश घोषित किया गया है?
(a) सोमालिया
(b) नाइजीरिया
(c) इराक
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2014 को वाशिंगटन स्थित इन्टेल सेंटर (Intel Centre) द्वारा कंट्री थ्रेट इंडेक्स (Country Threat Index-CTI) जारी किया गया।
  • इस सूची में इराक (576 स्कोर) शीर्ष स्थान पर है, अर्थात इराक‘विश्व के सबसे खतरनाक देश’के रुप में निर्दिष्ट किया गया है।
  • इस सूची में नाइजीरिया (458 स्कोर), सोमालिया (336 स्कोर), अफगानिस्तान (309 स्कोर), तथा यमन (290 स्कोर) के साथ क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पांचवें स्थान पर हैं।
  • इस सूची में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (162 स्कोर) आठवें स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि इस इंडेक्स को दुनिया भर से प्राप्त आतंकी चेतावनी, मैसेज, वीडियो, फोटो, आतंकी घटनाओं में मारे गए और घायल लोगों की संख्या से संबंधित आंकड़ों के विश्लेषण के बाद जारी किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://intelcenter.com/reports/charts/cti
http://en.wikipedia.org/wiki/IntelCenter