ओबामा ने आईएस के खिलाफ नए दूत की घोषणा की

Obama's new envoy declared against IAS

प्रश्न-अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएस आईएल के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के नये विशिष्ट दूत के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त करने की घोषणा की है।
(a) जनरल जॉन एलेन
(b) ब्रेट्ट मैकगर्क
(c) हिलैरी क्लिंटन
(d) जो बिडेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2015 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आईएसआईएल के खिलाफ वैश्विक गठबंधन के लिए राष्ट्रपति के नये विशिष्ट दूत के रूप लिए में ब्रेट्ट मैकगर्क के नाम की घोषणा की।
  • ब्रेट्ट मैकगर्क (Brett Mc Gurk) वर्तमान में इराक मसले पर व्हाइट हाउस के सलाहकार हैं।
  • श्री मैकगर्क नवंबर माह में सेवा निवृत्त जनरल जॉन एलेन (Jhon Allen) की जगह लेंगे।
  • ज्ञातव्य हो कि 2014 में ओबामा ने आईएसआईएल के खिलाफ लड़ाई में इराकी सरकार के आमंत्रण पर अमेरिकी सैन्य बल भेजने का निर्णय लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत (Islamic State) के खिलाफ बनाये गये वैश्विक गठबंधन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के माध्यम से अनेक हवाई हमले किये गये हैं जिनमें अब तक 65 देश हिस्सा ले चुके हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.whitehouse.gov/the-press-office/2015/10/23/statement-president-departure-special-presidential-envoy-john-allen-and
http://www.state.gov/secretary/remarks/2015/10/248665.htm
http://www.allgov.com/news/appointments-and-resignations/ambassador-to-iraq-who-is-brett-mcgurk?news=844326
http://www.reuters.com/article/2015/10/23/us-mideast-crisis-whitehouse-mcgurk-idUSKCN0SH1XT20151023