ओक तसर विकास परियोजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ‘ओक तसर विकास परियोजना’ (टी.एस.पी.) शुरू की गई है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) कर्नाटक
(d) केरल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित किसान भवन में ओक तसर विकास परियोजना (टी.एस.पी.) का शुभारंभ किया।
  • यह परियोजना केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से केंद्रीय प्रायोजित योजना के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा रेशम कीड़ों की आपूर्ति हेतु 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि एवं राज्य में रेशम के ओक तसर रिसर्च सेंटर हेतु अनुकूलता के आधार पर भूमि उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।
  • हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में रेशम कीड़ों के पालन हेतु किसानों को धनराशि उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने रेशम विभाग की पुस्तक एवं फोल्डर का विमोचन करने के साथ ही स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
  • रेशम उत्पादन में वृद्धि हेतु राज्य में बॉज (मुख्यतः मणिपुरी बाँज के पौधे) के पौधे और ओक एवं मलबरी का पौध रोपण किया जाएगा।
  • राज्य सरकार कोसी के पुनर्जीवीकरण हेतु वन पंचायत की 500 हेक्टेयर भूमि पर बॉज पौध का रोपण करेगी।
  • भारत में सिल्क का उत्पादन लगभग 33 हजार मीट्रिक टन होता है।
  • वर्तमान में उत्तराखंड में मलबरी सिल्क का उत्पादन 33 मीट्रिक टन है जिसे 65 मीट्रिक टन किया जाना लक्षित है।

संबंधित लिंक…
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/live+uttarakhand-epaper-luthin/uttarakhand+me+ok+tasar+vikas+pariyojana+se+badhaya+jaega+resham+utpadan-newsid-90672747
http://cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2586.pdf