एयर कंडिशनिंग के क्षेत्र में ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने हेतु अभियान

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) आर.के. सिंह ने एयर कंडिशनिंग के क्षेत्र में ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने हेतु एक अभियान की शुरुआत की। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने एयर कंडिशनिंग के लिए कितनी डिग्री सेल्सियस तापमान रखे जाने की सिफारिश की है?
(a) 20 डिग्री सेल्सियस
(b) 18 डिग्री सेल्सियस
(c) 24 डिग्री सेल्सियस
(d) 22 डिग्री सेल्सियस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने एयर कंडिशनिंग के क्षेत्र में ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान की शुरूआत की।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एयर कंडिशनिंग तापमान में प्रत्येक एक डिग्री. की वृद्धि से इस्तेमाल की गई बिजली में 6 प्रतिशत की बचत होगी।
  • उन्होंने कहां कि मानव शरीर का सामान्य तापमान लगभग 36-37 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन बड़ी संख्या में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, होटल और कार्यालय 18-21 डिग्री सेल्सियस के तापमान बनाए रखते हैं।
  • यह न सिर्फ असहनीय है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
  • ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) ने एयर कंडिशनिंग के लिए 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रखे जाने की सिफारिश की है।
  • इस नये अभियान से ऊर्जा की बचत होगी और ग्रीनहाउस गैसों में कमी आएगी।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/power-ministry-may-make-24-degree-celsius-as-default-setting-for-air-conditioners/articleshow/64701707.cms
https://www.oneindia.com/india/your-air-conditioners-default-setting-will-soon-be-24-degree-celsius-2721090.html