ओएनजीसी की अपरंपरागत तकनीक इस्तेमाल करने की योजना

ONGC plans to use unconventional tech

प्रश्न-ओएनजीसी किस तकनीक का इस्तेमाल कर कच्चे तेल की एक अतिरिक्त 20 मिलियन बैरल की रिकवरी करना चाह रही है?
(a) Co¬2 इन्जेक्टेड तकनीक
(b) एथेनॉल इन्जेक्टेड तकनीक
(c) ब्यूटेन इन्जेक्टेड तकनीक
(d) प्रोपेन इन्जेक्टेड तकनीक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फरवरी, 2018 में ONGC द्वारा गंधार क्षेत्र में CO2 इन्जेक्टेड तकनीक के चालू हो जाने की घोषणा की गई।
  • यह तकनीक 20 महीनों तक प्रयोग की जायेगी।
  • यह तकनीक ‘बेहतर तेल पुनर्प्राप्ति’ (Enhanced Oil recovery) कार्यक्रम’ के तहत अमल में लाई जा रही है।
  • जो कि कच्चे तेल की एक अतिरिक्त 20 मिलियन बैरल की रिकवरी को संभव बनाएगी।
  • कच्चे तेल को मुक्त या ढीला करने तथा अच्छा दबाव बनाए रखने के लिए वर्तमान में भाप और प्राकृतिक गैस को रिजरवायर में पंप किया जाता है।
  • जो कि एक परंपरागत तकनीक है।
  • नई (अपरंपरागत) तकनीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाएगी।
  • ध्यातव्य है कि पश्चिम, विशेष रूप से अमेरिका और कनाडा में यह एक सिद्ध अवधारणा है।
  • जबकि ONGC द्वारा गंधार क्षेत्र में अमल में लाई जा रही यह तकनीक एशिया की पहली बड़े पैमाने की CO2 इन्जेक्टेड तकनीक परियोजना होगी।
  • गंधार (Gandhar) के अनुभव को अन्य परिपक्व क्षेत्रों में दोहराया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘गंधार’ क्षेत्र एक ‘परिपक्व क्षेत्र’ ही है।
  • ‘गंधार’, जो ONGC का एक प्रमुख ब्राउनफील्ड है कि खोज वर्ष 1983 में हुई थी।
  • यह क्षेत्र प्रतिदिन लगभग 30,000 बैरल तेल का उत्पादन करता है जिसमें अब अवनति हो रही है।
  • ईओआर कार्यक्रम देश के भीतर ऐसे परिपक्व क्षेत्रों से रेसिडुअल (अवशिष्ट) ऑयल का 20 प्रतिशत पुनर्प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ही तैयार किया गया है।
  • निवेश ONGC कार्बन डाइ ऑक्साइड (CO2¬¬) प्राप्त (कैप्चर) करने के लिए 75 मिलियन डॉलर तथा अन्य 200 मिलियन डॉलर ‘इन्जेक्टर प्रोड्यूसर नेटवर्क’ हेतु निवेश करने की योजना बना रही है।
  • जिससे की 1.36 बिलियन डॉलर मूल्य का 15 प्रतिशत अतिरिक्त अवशिष्ट तेल पुनर्प्राप्त किया जा सके।
  • ओएनजीसी, एनटीपीसी से लगभग 5 मिलियन टन उत्सर्जित गैस का उपयोग करने हेतु वार्ता कर रही है।
  • जमीन तथा बिजली एनटीपीसी मुहैया कराएगी जबकि निवेश ONGC द्वारा होगा।
  • इस तालमेल से एनटीपीसी को कार्बन तटस्थता का लाभ होगा जबकि देश को अतिरिक्त तेल मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/business/business-others/for-recovering-an-extra-20-million-barrels-of-crude-oil-ongc-plans-to-use-unconventional-tech-5064456/