सीसीईए द्वारा सिल्कयारा बेंद बारकोट टनल के निर्माण को मंजूरी

Silkyara Bend-Barkot Tunnel

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने किस राज्य में सिल्कयारा बेंद-बारकोट टनल के निर्माण को मंजूरी प्रदान की?
(a) राजस्थान
(b) ओडिशा
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 फरवरी, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने उत्तराखंड में 4.531 किमी. लंबी दो लेन वाली दो तरफा सिल्कयारा बेंद-बारकोट टनल के निर्माण को मंजूरी दी।
  • इस टनल से निकलने का एक सुरक्षित मार्ग भी होगा।
  • इसमें उत्तराखंड में चैनेज के बीच धारसू यमुनोत्री सेक्शन पर 25.400 किमी. और 51 किमी. का दो प्रवेश मार्ग होगा।
  • यह परियोजना उत्तराखंड राज्यमार्ग संख्या 134 (पुराने राजमार्ग संख्या 94) के बीच में पड़ेगी।
  • इसका वित्त पोषण सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा एनएच (ओ) स्कीम के तहत किया गया है।
  • यह महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है।
  • परियोजना निर्माण की अवधि 4 वर्ष है।
  • इसके निर्माण पर 1119.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी।
  • परियोजना का कुल खर्च 1383.78 करोड़ रुपये होगा।
  • इसमें भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास, निर्माण पूर्व की अन्य गतिविधियां तथा 4 वर्षों तक टनल की मरम्मत और परिचालन के खर्च भी शामिल होंगे।
  • टनल के निर्माण से चारधाम यात्रा के एक धाम यमुनोत्री तक जाने के लिए हर तरह के मौसम में संपर्क मार्ग उपलब्ध होगा।
  • इससे धारसू से यमुनोत्री के बीच सड़क मार्ग की दूरी लगभग 20 किमी. कम हो जाएगी और यात्रा समय भी करीब 1 घंटा कम हो जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521024