ईरान के राष्ट्रपति की भारत यात्रा

Visit of President of the Islamic Republic of Iran to India

प्रश्न-15-17 फरवरी, 2018 के मध्य ईरान के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। ईरान के राष्ट्रपति हैं-
(a) डॉ. गईरूल हसन
(b) डॉ. हसन रूहानी
(c) होस्नी मुबारक
(d) अब्दुल यामीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 फरवरी, 2018 के मध्य ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • 17 फरवरी, 2018 को उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
  • उन्होंने अपने यात्रा की शुरूआत में हैदराबाद का दौरा किया।
  • 17 फरवरी, 2018 डॉ. हसन रूहानी एवं प्रधानमंत्री के मध्य प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • इसके बाद दोनों देशों के मध्य निम्नलिखित 9 एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर हुए-
    1. दोहरे कराधान से बचाव और आय पर राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम से संबंधित समझौता।
    2. राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा आवश्यकता से छूट देने के लिए एमओयू।
    3. प्रत्यर्पण संधि के अनुसमर्थन दस्तावेज के लेन-देन।
    4. बंदरगाह सामुद्रिक संगठन (PMO), ईरान और इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लि. (IGPL) के बीच अंतरिम अवधि के दौरान चाबहार के चरण-1 शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के लिए पट्टा अनुबंध।
    5. दवाओं की पारंपरिक पद्धतियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू।
    6. पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के वास्ते व्यापार में सुधार के उपायों पर विशेषज्ञ समूह की स्थापना के लिए एमओयू।
    7. कृषि एवं संबंधित सेक्टरों के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू।
    8. स्वास्थ्य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग पर एमओयू।
    9. डाक सहयोग पर एमओयू।
  • इसके अलावा इस यात्रा के दौरान व्यापारिक संगठनों के निम्नलिखित एमओयू भी हुए-
    1. ईईपीसी इंडिया और ईरान के व्यापार प्रोत्साहन संगठन के बीच एमओयू।
    2. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) और ईरान चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज, माइन्स एंड एग्रीकल्चर (ICCIMA) के बीच एमओयू।
    3. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) और आईसीसीआईएमए के बीच एमओयू।
    4. पीएचडी चैंबर ऑॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और आईसीसीआईएमए के बीच एमओयू।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29494/List+of+MoUsAgreements+signed+during+the+visit+of+President+of+Iran+to+India+February+17+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29487/Visit+of+President+of+the+Islamic+Republic+of+Iran+to+India+February+1518+2018
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29484/The+President+of+Iran+to+pay+a+State+visit+to+India