अस्मिता योजना

प्रश्न-8 मार्च, 2018 को किस राज्य की सरकार द्वारा अस्मिता योजना का शुभारंभ किया जाएगा?
(a) हरियाणा
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) को महाराष्ट्र सरकार द्वारा ‘अस्मिता योजना’ का शुभारंभ किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य में छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ती दरों पर सैनिटरी नैपकीन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकीन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकीन 5 रुपए प्रति पैकेट की दर से तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को यह 24 और 29 रुपए प्रति पैकेट की दर से प्राप्त होगा।
  • इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अभिनेता अक्षय कुमार करेंगे।
  • 11-19 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पीरियड (माहवारी) की अवधि के दौरान स्वच्छता के विषय में बहुत कम जागरूकता होती है।
  • उनमें से केवल 17 प्रतिशत ही सैनिटरी नैपकीन का उपयोग करती हैं।
  • राज्य सरकार ने इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ‘उमेद’ (Umed) महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को नोडल एजेंसी नियुक्त किया है।
  • इस योजनांतर्गत लाभार्थी छात्राओं को ‘अस्मिता कार्ड’ प्रदान किया जाएगा।
  • सैनिटरी नैपकीन का वितरण स्व-सहायता समूहों के माध्यम से होगा।
  • युवा छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड के उपयोग के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु राज्य सरकार स्वच्छता अभियान शुरू करेगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना की घोषणा विगत वर्ष महिला एवं बाल कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने की थी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/maharashtra-government-to-launch-cheap-sanitary-pad-scheme-on-march-8-5068450/