ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री चुनाव

Australian PM heads to church, football after 'miracle' election win
प्रश्न-हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनाव से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सही विकल्प चुनिए-
(1) प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के लिबरल नेशनल गठबंधन ने जीत हासिल की।
(2) लिबरल नेशनल गठबंधन ने कुल 78 सीट जीता
(3) लेबर पार्टी ने कुल 67 सीट प्राप्त किया
कूटः

(a) (1) और (2)
(b) (2) और (3)
(c) केवल (3)
(d) (1), (2) और (3)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनाव में स्कॉट मॉरिसन के नेतृत्व में ‘लिबरल नेशनल गठबंधन’ ने जीत हासिल की।
  • चुनाव गणना के अनुसार ‘लिबरल नेशनल गठबंधन’ ने कुल 78 सीटें प्राप्त की, जो 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में बहुमत (77) से एक अधिक है।
  • विपक्षी लेबर पार्टी ने कुल 67 सीटें जीती।
  • उल्लेखनीय है कि हर तीन साल में होने वाले आम चुनाव में वर्ष 2007 के बाद से कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया।
  • इस बार देश में लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे बॉब हॉक के निधन के सिर्फ दो दिन बाद मतदान हुआ।
  • इस चुनाव में रिकॉर्ड 1.64 करोड़ मतदाताओं ने मत डाला।
  • यहां चुनाव का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार या जातिगत ध्रुवीकरण न होकर बल्कि जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्था था।
  • ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 1924 से ही मतदान अनिवार्य है और यदि किसी पंजीकृत योग्य मतदाता ने अपना वोट नहीं डाला तो उस पर भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 1000रु. का जुर्माना लगाया जाता है।
  • अतः यहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
  • उल्लेखनीय है कि स्कॉट मॉरिसन मैल्कम टर्नबुल के इस्तीफे के बाद पार्टी का नेतृत्व जीतकर अगस्त 2018 में लिबरल पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बने थे।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://in.reuters.com/article/australia-election/australian-pm-heads-to-church-football-after-miracle-election-win-idINKCN1SN2PA

https://www.indiatoday.in/world/story/australian-federal-election-2019-citizens-vote-to-elect-pm-in-climate-dominated-election-1528175-2019-05-18

http:// http://time.com/5591895/australia-scott-morrison-majority-government/