सेकंड्री मार्केट ट्रेडिंग की रिकार्डिंग को सक्षम करने हेतु ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग

World Bank and CBA Partner to enable Secondary Bond Trading
प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक ने किसके साथ मिलकर सेकंड्री मार्केट ट्रेनिंग की रिकार्डिंग को सक्षम करने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग किया?
(a) कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ टोकियो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15 मई, 2019 को विश्व बैंक और कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (कॉमबैक) ने मिलकर सेकंड्री मार्केट ट्रेडिंग की रिकार्डिंग को सक्षम करने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग किया।
  • वर्ल्ड बैंक के अनुसार बॉण्ड -आई (Blockchain Operted new debt instrument) की सेकंड्री लेन-देन की उनकी सफल रिकार्डिंग, एक ब्लाकचेन संचालित ऋण साधन है, जो एक वितरित बहीखाता में तकनीकी की विशाल क्षमता को दर्शाता है।
  • यह ऐसा पहला बॉण्ड है, जो जारी करने और व्यापार का रिकॉर्ड दोनों एक ब्लाकचेन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाता है।
  • बॉण्ड-आई पहली बार अगस्त, 2018 में विश्व बैंक द्वारा जारी किया गया था जिसमें कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया एकमात्र प्रबंधक था।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/05/15/world-bank-and-cba-partner-to-enable-secondary-bond-trading-recorded-on-blockchain

https://www.coindesk.com/world-bank-commbank-team-up-for-world-first-blockchain-bond-transaction

http:// https://www.coinspeaker.com/world-bank-cba-blockchain-bond/