ऑर्गेनिक फार्मिंग में संलग्न किसानों को मासिक पेंशन

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) करने वाले किसानों को मासिक पेंशन देने की घोषणा की?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) नगालैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अप्रैल, 2018 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) करने वाले राज्य के किसानों को मासिक पेंशन देने की घोषणा की।
  • राज्य सरकार ऑर्गेनिक फार्मिंग में संलग्न किसानों को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन प्रदान करेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा पहले से ही राज्य में अनाज, सब्जियों, मसालों एवं फलों के गैर-ऑर्गेनिक कृषि एवं बागवानी उत्पादों की बिक्री एवं उपभोग को प्रतिबंधित किया जा चुका है।
  • ज्ञातव्य है कि सिक्किम देश का पहला ऑर्गेनिक राज्य है।
  • जैविक खेती (ऑर्गेनिक फार्मिंग) कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उवर्रकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के बिना प्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है।
  • इस खेती में भूमि की उर्वरा शक्ति को बचाये रखने हेतु फसल चक्र, हरी खाद, कंपोस्ट खाद आदि का प्रयोग किया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/chamling-announces-monthly-pension-for-organic-farmers-118040300984_1.html